भोपाल: All Nomination of Nigam Mandal Cancelled सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आदेश जारी कर निगम, मंडलों, समितियों, परिषदों, प्राधिकरणों एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक, सदस्यों के पूर्व में किए गए मनोनयन को निरस्त कर दिया है।
All Nomination of Nigam Mandal Cancelled आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन उपक्रमों के अध्यक्ष का कार्यभार विभागीय अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव या सचिव ने प्राप्त किया था, उनके कार्यभार अब भारसाधक मंत्री को सौंपा जाना है।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि ऐसे उपक्रम जिनके नियमों में अध्यक्ष की नियुक्ति या मनोनयन की कोई विशेष व्यवस्था है। वहां अध्यक्ष का प्रभार उसी प्राधिकारी के पास रहेगा, जिसका उल्लेख नियमों में है।
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
3 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours ago