Ramdayal prabhakar join BJP: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच आज पूर्व विधायक ने घर वापसी की है। रामदयाल प्रभाकर ने आज एक बार फिर बीजेपी का दामन थामा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रभाकर ने फिर से भाजपा में प्रवेश किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। वह पहले भी भाजपा से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2020 में उपेक्षा के आरोप में इस्तीफा दिया था।
Ramdayal prabhakar join BJP: घर वापसी के बाद पूर्व भाजपा विधायक रामदयाल प्रभाकर का कहना है कि मैंने बिना शर्त पार्टी में वापसी की है। भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं भाजपा से पहले भी विधायक रह चुका हूं। मैं पूरी निष्ठा से भाजपा की सेवा करूंगा। वहीं पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे से गलती हो गई थी। इतना ही नहीं जब उनसे कांग्रेस से ऑफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हा कि किसने ऑफर दिया किसने ऑफर नहीं दिया यह सब राजनीति में चलता है।
ये भी पढ़ें- कोरोना ने बढ़ाई चिंता, यहां की सरकार ने जारी की एडवाइजरी, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के निर्देश
ये भी पढ़ें- एक महीने में दूसरी बार नेपाल के राष्ट्रपति की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS किया जाएगा शिफ्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें