Junior Doctors Strike in MP: भोपाल। मध्यप्रदश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है। सूचमा मिली है कि भोपाल एम्स के बाद अब हमीदिया के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले हैं। बताा जा रहा है कि नेशनल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है।
बता दें कि 250 से ज्यादा डॉक्टर ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। वहीं, पूरे प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेज के 10 हजार जूडा आज रात से हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि आज भोपाल एम्स के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का तीसरा दिन है। कल हड़ताल के दूसरे दिन जूनियर डॉक्टरों ने एम्स परिसर में मौन रैली निकालकर कोलकाता की घटना का विरोध किया और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की।
डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से एम्स की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एम्स में दूर-दूर से आए मरीज दूसरे दिन भी परेशान देखे गए। ऐसे में अब हमीदिया के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से एक फिर लोगों को भारी परेशनी का सामना करना पड़ सकता है।
Follow us on your favorite platform: