भोपाल: MP News, 40 साल पहले जिस जहर ने छीनी थी भोपाल में कई जिंदगी, उसके कचरे से भोपाल को निजात पाने में लग गए 40 साल। 12 कंटेनर में 40 साल पुराना कचरा भोपाल से रवाना हो गया है। यह उसी जहरीली फैक्ट्री का कचरा है,जिसका दंश भोपाल के बहुत से बाशिंदों ने झेला और उसके घाव आजतक पूरी तरह नहीं भरे हैं।
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से यह कचरा हटाने के लिए पिछले चार दशकों से जद्दोजहद चल रही थी। जिसे आखिरकार आज भोपाल से रवाना किया गया है। इस कचरे को पीथमपुर में ले जाया गया है। कुल 12 कंटेनर में जहरीले कचरे को लोड करके भेजा गया है। एक कंटेनर में औसतन 30 टन कचरा भरा गया है, जिसके लिए 200 से अधिक मजदूरों का सहारा लिया गया।
हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई, कचरे को बैग्स में भरकर उन्हें कंटेनरों में लोड किया गया और आज इन कचरों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मौजूद 337 मेट्रिक टन बेहद जहरीले रासायनिक कचरे से भरे ट्रक धार के पीथमपुर रवाना हुए। 40 साल पहले भोपाल की मासूम मौतों का गवाह यह रासायनिक कचरा जिला प्रशासन,नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग,गैस राहत विभाग और प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की निगरानी में मध्यप्रदेश के पीथमपुर में रामकी एनवायरो इंजीनियर कंपनी में सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा।
337 टन जहरीले रासायनिक कचरे को रखने के लिए 12 लीक प्रूफ फायर रेजिस्टेंट कंटेनरों का इस्तेमाल हुआ है। भोपाल, सीहोर, इंदौर, देवास, धार जिलों से गुजरते हुए ये खतरनाक जहरीला रासायनिक कचरा पीथमपुर पहुंचेगा। यह कचरा खास तरीके के जंबो पैक में रखा गया है, यह एचजीडीपी नॉन रिएक्टिव लाइनर के बने हैं इन मैटेरियल में कोई रिएक्शन नहीं हो सकता।
कचरा ले जाने के लिए यह विशेष कंटेनर तकरीबन 50 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चलेंगे उसके अलावा इन कंटेनर के साथ पुलिस बल सुरक्षा बल एंबुलेंस डॉक्टर फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पांस की टीम रहेगी। हर कंटेनर में दो ड्राइवर साथ चल रहे हैं।
यूनियन कार्बाइड की 87 एकड़ जमीन में 57 एकड़ पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर के शेड में 137 मेट्रिक टन कचरा भरा हुआ था। इसके अलावा पास के ही तालाब में 200 मैट्रिक टन से ज्यादा का कचरा था।
read more: न्यू ओर्लियंस में नए साल के पहले दिन कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला : मेयर
read more: महाराष्ट्र: पढ़ाई को लेकर हुए विवाद पर इंजीनियरिंग छात्र ने माता-पिता की हत्या की