MP Nursing College Counselling

MP Nursing College Counselling: प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए बेहद नजदीक है डेडलाइन, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

MP Nursing College Counselling: प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए बेहद नजदीक है डेडलाइन, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: January 3, 2025 / 10:12 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 10:12 am IST

MP Nursing College Counselling: भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी की जाएगी। इसे लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर समय सीमा में प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Read More: Rohit Sharma Retirement from Test Latest News: रोहित शर्मा ने लिया संन्यास का फैसला! मेलबर्न में आखिरी बार खेलते दिखे आस्ट्रेलिया के खिलाफ? दिग्गजों ने भी कर दी भविष्यवाणी

डिप्टी सीएम ने नर्सिंग काउंसिल के नए रजिस्ट्रार केके रावत,लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के संचालक मनोज सरियाम समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरन उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब है कि, नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता से संबंधित फर्जीवाड़े में सीबीआई के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में 15 जनवरी तक 190 कॉलेजों में नर्सिंग में एडमिशन कराने की तैयारी है। शुरुआती जांच में 169 कॉलेजों को प्रवेश के लिए फिट बताया गया था।

Read More: CG Liquor Scam: आज खुल सकता है शराब घोटाला मामले का कच्चा चिट्ठा! ईडी के सामने पेश होंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा 

15 जनवरी को कोर्ट में रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद कोर्ट के आदेश के आधार पर नए कॉलेजों में भी प्रवेश शुरू कराए जा सकते हैं। वर्ष 2024-25 के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सभी पात्र नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया को 15 जनवरी तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में 31 दिसंबर 2024 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 14 जनवरी 2025 को पूरी होगी। सभी सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग कॉलेजों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था लागू की गई है।

FAQ: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पर सामान्य प्रश्न

नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि क्या है?

नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी की जाएगी।

प्रवेश प्रक्रिया को लेकर यह निर्णय किसके आदेश पर लिया गया है?

यह निर्णय हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर लिया गया है।

प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी कौन कर रहा है?

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को समय पर प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।

क्या प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव हुआ है?

फिलहाल, प्रवेश प्रक्रिया को समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया गया है। किसी अन्य बदलाव की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा दी जाएगी।

प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी संबंधित नर्सिंग कॉलेज या राज्य के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers