Action against Atithi Shikshak

Action against Atithi Shikshak: प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर FIR दर्ज, लाठीचार्ज को लेकर ACP ने दिया बड़ा बयान

Action against Atithi Shikshak: प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर FIR दर्ज, लाठीचार्ज को लेकर ACP ने दिया बड़ा बयान

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: October 3, 2024 / 04:09 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 4:09 pm IST

Action against Atithi Shikshak: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर 223 BNSS के तहत कार्रवाई की गई है। ACP चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि, बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज की गई है। संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों समेत 250 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं, बीती रात अतिथि शिक्षको पर हुई लाठीचार्ज से चंद्रशेखर पांडे ने इनकार किया। पुलिस का दावा हा कि, अतिथि शिक्षकों पर पुलिस तरफ से कोई लाठीचार्ज चार्ज नहीं किया गया।

Read More: Khargone Hostel Warden Video Viral: हॉस्टल अधीक्षक की गंदी करतूत.. नशे में धुत्त होकर छात्रों के साथ किया ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि, अतिथि शिक्षकों पर बुधवार रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे पहले अंबेडकर मैदान की लाइट्स बंद कर दी गईं। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि, लाठीचार्ज करने वालों की पहचान न हो सके इस कारण अंधेरे में पीटा गया। लाठीचार्ज के वीडियो बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सोशल मीडिया पर सामने आए। इसमें अंधेरे में शिक्षकों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। इधर, लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।

Read More: Ramlala Darshan Time in Navratri: नवरात्रि पर अयोध्या जा रहे भक्तों के लिए जरूरी सूचना, बदला गया रामलला के दर्शन का समय 

टीटी नगर थाना पुलिस ने अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार और संगठन से जुड़े बीएम खान, मुकश जोशी, संतोष व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers