Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: October 3, 2024 / 04:09 PM IST, Published Date : October 3, 2024/4:09 pm ISTAction against Atithi Shikshak: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर 223 BNSS के तहत कार्रवाई की गई है। ACP चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि, बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज की गई है। संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों समेत 250 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं, बीती रात अतिथि शिक्षको पर हुई लाठीचार्ज से चंद्रशेखर पांडे ने इनकार किया। पुलिस का दावा हा कि, अतिथि शिक्षकों पर पुलिस तरफ से कोई लाठीचार्ज चार्ज नहीं किया गया।
बता दें कि, अतिथि शिक्षकों पर बुधवार रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे पहले अंबेडकर मैदान की लाइट्स बंद कर दी गईं। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि, लाठीचार्ज करने वालों की पहचान न हो सके इस कारण अंधेरे में पीटा गया। लाठीचार्ज के वीडियो बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सोशल मीडिया पर सामने आए। इसमें अंधेरे में शिक्षकों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। इधर, लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।
टीटी नगर थाना पुलिस ने अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार और संगठन से जुड़े बीएम खान, मुकश जोशी, संतोष व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
9 hours ago