भोपाल। आजतक आपने चोरी की कई बड़ी वारदाते सुनी और देखी होगी, जिसमें शातिर चोर खुराफाती तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता है। लेकिन, हाल ही मेंपुलिस ने एक हाइप्रोफाइल चोर के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जहां चोरों का सरगना फ्लाइट से चोरी करने के लिए बेंगलुरु से भोपाल आता था और फिर वापस बेंगलुरु चला जाता था।
भोपाल पुलिस ने इस शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कैसे ये चोर फ्लाइट से चोरी करने आता था और साथियों के साथ दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने काफी जांच पड़ताल के बाद इस गिरोह पर दबिश देने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बताया कि ट्रेस करने के दौरान उन्हे कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसके आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 6 चोरी की घटनाएं कबूली।
पुलिस ने बताया कि सरगना मोहम्मद नियाज बेंगलुरु के शिवाजी नगर का रहने वाला है। वह कुछ समय पहले तक भोपाल सेंट्रल जेल में ही बंद था। तब उसने जेल के अंदर ही उसने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर एक गैंग बना ली थी। वह बेंगलुरु से फ्लाइट का महंगा टिकट लेकर भोपाल आता था और अपने साथियों के साथ मिलकर गांधीनगर, लालघाटी इलाके की पाश कालोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। माल का बंटवारा करने के बाद वह फ्लाइट से ही वापस लौट जाता था।
फ्लाइट से चोरी करने आता था यह चोर, साथियों के साथ दिनदहाड़े करता था चोरी। भोपाल पुलिस ने कैसे इस शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। देखिए पूरा वीडियो#MPPolice #VaadaVardiKa #Bhopal pic.twitter.com/Uk55nni1zl
— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) February 28, 2024