5th pass youth cheated policemen by posing as senior officer of DGP office
भोपाल। लोगों को धोखाधड़ी से बचाने वालों के साथ ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल भोपाल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो पुलिस अधिकरियों को ही ट्रान्सफ़र, पोस्टिंग के नाम पर धमका रहा था। महज 5 वी कक्षा पास आरोपी बुधनसेन मिश्रा डीजीपी कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बनकर पुलिस कर्मचारियों को ट्रांसफर और विभागीय जांच की धमकी देता था। धमकी देकर धोखाधड़ी करने का प्रयास करने वाले इस अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
जानकर हैरानी होगी की सिर्फ पांचवी पास इस आरोपी ने एमपी और छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों को अपना निशाना बनाया है। आरोपी 5 वीं पास होने के बावजूद इतना शातिर था कि वह गूगल से जिले के पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर ढूंढकर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कॉल करता था। आरोपी अधिकारी, कर्मचारी को कॉल करके धमका कर पैसों की मांग करता था। बता दें की शातिर आरोपी फोन पर अधिकारी के लहजे में बात करके सस्पेंड करने की धमकी भी देता था।
पकड़े गए युवक के पास से 50 से भी ज्यादा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी के कांटेक्ट की सूची मिली है, वही यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी जिला छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हों चुका है। आरोपी रीवा का रहने वाला है और इंदौर में गार्ड की नौकरी के दौरान वायरलेस सेट पर बात करते करते उसे इस तरह से फ्रॉड करने का प्लान बनाया था। IBC24 से हरप्रीत कौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
12 hours ago