MP patwari hadtaal: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी साल में अपनी बात को मंगवाने के लिए कर्मचारियों से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है। इसी कड़ी में पटवारियों ने भी अपनी मांगों के लेकर हल्ला बोल दिया है। वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदेश में 19 हजार पटवारी 26 जून को हड़ताल पर जाने वाले है।
MP patwari hadtaal: प्रदेश के पटवारी आज अवकाश पर जाएंगे। वेतन विसंगति को लेकर 19 हजार पटवारी काम बंद करेंगे। इसके बाद 26 जून से पटवारी काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। पटवारियों की ये दो महीने में दूसरी बार हड़ताल है। इस दौरान राजस्व से जुड़े 200 से ज्यादा काम प्रभावित होंगे। पटवारियों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में होने जा रहा ‘मन की बात’ प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा 5 हजार रुपए का ईनाम, यहां देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रदेशव्यापी जंगी प्रदर्शन आज,सरकार के इन मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें