Water Supply in Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी खबर, दो दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से निगम ने शटडाउन का लिया फैसला

राजधानीवासियों के लिए जरूरी खबर, दो दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, Bhopal Water Supply Latest Update: No water supply in 80 colonies from today

  • Reported By: Dushyant parashar

    ,
  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 07:12 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 07:12 AM IST

भोपालः Bhopal Water Supply Latest Update यदि आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज से दो दिनों तक शहर के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। कोलार वॉटर सप्लाई प्लांट में आई तकनीकी खराबी के चलते निगम प्रशासन ने दो दिन का शटडाउन किया है। निगम के इस फैसले से शहर की 80 से ज्यादा कालोनियां प्रभावित होगी।

Read More : Today Horoscope: आज बन रहा है सिद्ध योग, कर्क और कन्या राशि वालों को हर काम में मिलेगी सफलता, शादी के लिए तय हो सकता है रिश्ता 

Bhopal Water Supply Latest Update मिली जानकारी के अनुसार शहर के अधिकतर हिस्सों में कोलार वॉटर सप्लाई प्लांट से जलापूर्ति की जाती है। अब प्लांट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। इसमें सुधार का कार्य किया जाएगा। इसी कारण भोपाल नगर निगम में आज से दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर के बाद से आज शाम और कल आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस संबंध में निगम के जलप्रदाय विभाग ने सूचना भी जारी की है।

Read More : पितृपक्ष में तुलसी से जुड़ी ये गलतियां न करें!, वरना हो सकती है परेशानी

गुरूबख्श की तलैया सहित इन क्षेत्रों में नहीं होगी जलापूर्ति

छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर , मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरूबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैंप रोड, शाहीन कालोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कालोनी, गुरूनानक कालोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कालोनी, एकता कालोनी, फूटा मकबरा सहित आसपास के क्षेत्र में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

Read More : Laddu Gopal in Dream : यदि आपके सपने में लड्डू गोपाल दिखाई देता है तो इसके मायने क्या?, जानिए 

नए शहर में भी नहीं पहुंचेगा जल

सिंधी कालोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा अस्पताल, बैरसिया बस स्टैंड, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, माडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कालोनी, नीलम कालोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कालोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टाकीज , कुम्हारपुरा , बड़वाली गली, चमारपुरा, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाऊस, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरु नगर, टीटी नगर, ई छह अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों में सोमवार शाम और मंगलवार सुबह जलापूर्ति नहीं होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp