Mandir Loud speaker notice: भोपाल। राजधानी भोपाल में मंदिर में लगे लाउड स्पीकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक व्यक्ति ने मंदिर से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया गया है। भोपाल एसडीएम ने नोटिस जारी करते हुए तेज आवाज में भजन कीर्तन करने को लेकर नोटिस जारी किय है।
Mandir Loud speaker notice: एक व्यक्ति की शिकायत पर भोपाल एसडीएम ने खाम्बरा मंदिर प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में प्रबंधन को चेतावनी भी दी गई है। जारी नोटिस में धारा 144 के तहत जेल भेजने की दी चेतावनी दी गई है। बता दें एक व्यक्ति ने मंदिर से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से मंहगा हो जाएगा UPI ट्रांजेक्शन? NCPI ने सर्कुलर जारी कर दी बड़ी जानकारी
ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! सरकार हर महीने देने जा रही 2500 रुपए भत्ता, 1 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया