Raja Bhoj Airport Bomb Threat
भोपाल: Raja Bhoj Airport Bomb Threat मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां बॉम्ब थ्रेट को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं। वहीं दूसरी ओर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Raja Bhoj Airport Bomb Threat बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ने परिवार से परेशान होकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। गिरफ्तार युवक के मुताबिक उनके माता पिता के बीच उनका विवाद होता था। जिससे परेशान होकर युवक ने डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
Read More: Bihar Latest News : दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग.. 80 घर जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप
युवक ने यह भी बताया कि वो पारिवारिक विवाद को लेकर ऐशबाग थाने में शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई का कोई कदम नहीं उठाता था। जिससे परेशान होकर युवक ने ये कदम उठाया है।
युवक की इस धमकी के बाद BD एंड DS की टीम ने की एयरपोर्ट की सर्चिंग अभियान शुरु कर दी है। धमकी देने वाले युवक का नाम दशरथ सिंह उर्फ आशीष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक भोपाल का सुभाष नगर कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।