भिण्ड। Raid On Coaching Centre: बीते दिनों दिल्ली में भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को भी सील कर दिया गया था। जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया और तलघरों में संचालित कोचिंग सेंटर पर छापा मारा।
बता दें कि, दिल्ली हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं मध्यप्रदेश के भिंड ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने संचालित 6 कोचिंग सेंटर और 1 पैथोलॉजी को सील कर दिया है। इसके साथ ही बताया गया कि, दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
Raid On Coaching Centre: बताया गया कि, इनमें से कुछ अध्ययन संस्थान तो ऐसे हैं जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर टीन शेड के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। ऐसे ढांचे विद्यार्थियों के लिए बेहद असुरक्षित हैं।’’