More than 6 villages lost contact due to rising water level : बिलासपुर। प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। वहीं तेज बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बिलासपुर में अरपा नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी नाले उफान पर हैं। शनिचरी रपटा तक अरपा का पानी पहुंच गया है। भैंसाझार बैराज से अरपा में 511 घनमीटर पानी छोड़ा गया। अरपा के आसपास की बस्तियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
Read more: खुदाई और वजूखाने में एंट्री पर रोक… ऐसे हो रहा ज्ञानवापी में सर्वे, SC में अहम सुनवाई आज
बता दें कि लगातार तेज हो रही बारिश से मध्यप्रदेश के भिंड शहर की हालत भी खराब हो गई है। तेज बारिश से सोनभद्रिका नदी उफान पर नजर आ रही है। वहीं लोगों का आवागमन भी बंद हो गया है। 6 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह मामला आलमपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
More than 6 villages lost contact due to rising water level : दरअसल, तेज बारिश के बाद सोनभद्रिका नदी पर बना रपटा पूरी तरह से डूब गया। इससे आलमपुर-रतनपुरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। जानकारी के अनुसार, आलमपुर में गुरुवार को दोपहर में लगभग तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई।