Bhind News: युवक मतदान करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, जानें क्यों मामला हुआ दर्ज

FIR Against Voting Photo मतदान का फोटो वायरल पर FIR दर्ज,वोटिंग के दौरान युवक ने मतदान करते समय खीचा था फोटो

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 01:54 PM IST

FIR Against Voting Photo: भिंड। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होना है। इसके लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। लेकिन एमपी के भिंड में मतदाता को मतदान करने का फोटो सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया। बता दें एक युवक पर मतदान का फोटो वायरल करने पर एफआइआर दर्ज हुई है। वोटिंग के दौरान युवक ने मतदान करते समय फोटो खीचा था।

FIR Against Voting Photo: इस फोटो में युवक ने अपने साथ VVPED मशीन में चुनाव चिन्ह का भी फोटो खींचा था। फोटो खींचने के बाद आज युवक ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद पीठासीन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में लहार थाना पुलिस ने मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने की तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Balaghat News: डाक मत पत्र का वीडियो वायरल होने का मामला, तहसीलदार के बाद एसडीएम पर गिरी गाज

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी में रिजल्ट के पहले दावों का दौर जारी, बीजेपी के मंत्री ने राहुल गांधी के दावे को बताया दिव्य ज्ञान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें