Rahul Gandhi in MP: 'हम किसानों का कर्जमाफ़ करेंगे और कानूनी गारंटी योजना देंगे', राहुल गांधी का बड़ा बयान... | Rahul Gandhi will do legal guarantee scheme

Rahul Gandhi in MP: ‘हम किसानों का कर्जमाफ़ करेंगे और कानूनी गारंटी योजना देंगे’, राहुल गांधी का बड़ा बयान…

Rahul Gandhi will do legal guarantee scheme: 'हम किसानों का कर्जमाफ़ करेंगे और कानूनी गारंटी योजना देंगे', राहुल गांधी का बड़ा बयान...

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2024 / 02:10 PM IST
,
Published Date: April 30, 2024 2:06 pm IST

Rahul Gandhi will do legal guarantee scheme: भिंड। लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में दिग्गज नेताओं का चुनावी प्रचार प्रसार धुआंधार चल रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भिंड में राहुल गांधी का चुनावी सभा हुआ। जिसमें राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं का चुनाव है। संविधान की किताब को लेकर कहा कि इस किताब से दलित, पिछड़ों को सबको आधिकार मिला है। पीएम, अमित शाह ने सोच लिया है, अगर हम जीते तो इस किताब को फाड़ कर फेंक देंगे। बीजेपी चाहती है, ये किताब फेंक दी जाएं। देश को 20-25 अरबपति चलाएं।

Read more: Vote Jihad in Lok sabha Chunav 2024: ‘हम सिर्फ वोट जिहाद कर सकते हैं…बेहद जरूरी है वोट जिहाद’ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी ने दी नसीहत

वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये किताब खत्म हो जाएंगी, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा। बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि अमित शाह ने कहा है, हम संविधान बदल देंगे। लेकिन दुनिया की कोई ताकत नहीं बदल सकती है, बीजेपी के लोग इसे बदलने का सपना देख रहे है। ये कहते है, हम आरक्षण के खिलाफ नही है, तो क्यों प्राईवेटविटेशन क्यों करते हैं। नरेंद्र मोदी ने आप अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। 25 साल तक हर किसान का कर्जमाफ करोगे तो उतना कर्ज पीएम ने बड़े उद्योगपतियों का कर्जामाफ किया है।

वहीं राम मंदिर को लेकर राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, बड़े लोग बैठे थे। किसान, मजदूर नहीं बैठे, दलित, आदिवासी नहीं दिखा। आदिवासी राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में नही बुलाया जाता है। वो चाहते है, कोई आदिवासी और गरीब उन्हें नहीं दिखे। बिजली, सड़क जहां भी देखो अडानी..। किसानों के लिए कानून बनाया कहने पर, किसानों को पीएम आतंकवादी बोलते है, आज हिंदुस्तान में 45 साल से ज्यादा बेरोजगारी है। सबसे ज्यादा मंहगाई आज है।

Read more: May Bank Holidays 2024: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मई में पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट 

Rahul Gandhi will do legal guarantee scheme: मैं क्रांतिकारी चीजे बोल रहा हूं, लेकिन मीडिया नहीं दिखाएगा। बीजेपी 20-25 लोगों को अरबपति बना सकती है। लेकिन मैं करोड़ों को बना सकता हूं। दुनिया पहली सरकार होगी, जो घर में भविष्य की देखभाल करती है, उसके लिए हम पैसा देंगे। महालक्ष्मी योजना में हम सीधे बैंक एकाउंड में पैस डालेंगे। युवाओं को हम ग्रेजुएट को पहली पक्की नौकरी देने जा रहे है। एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते है, एक लाख रुपए आपको एक साल मिलेंगे। छह महीने में आपको नौकरियां हवाले कर देंगे। कोई अग्निवीर नहीं चाहता है, लेकिन मोदी चाहते है। पीएमओ से आर्डर निकाल दिया है। किसानों का हम कर्जमाफ़ करेंगे। कानूनी गारंटी योजना देंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers