Emergency landing of air force helicopter

वायुसेना के हैलीकॉप्टर में टेक ऑफ करते समय आई खराबी, गांव के खेत में कराई इमरजेंसी लेंडिग

Emergency landing of air force helicopter वायुसेना के हैलीकॉप्टर की हुई क्रेस लेंडिंग, टेक ऑफ करते समय आई थी हैलीकॉप्टर में खराबी

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 10:28 AM IST
,
Published Date: May 29, 2023 10:19 am IST

Emergency landing of air force helicopter: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वायुसेना के हैलीकॉप्टर की क्रेस लेंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते समय हैलीकॉप्टर में खराबी आई थी। सुचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद वायुसेना के हैलीकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में लिया गया।

Emergency landing of air force helicopter: ये घटना भिंड के जखमौली गांव की बताई जा रही है यहां के खेत में हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल इस हैलिकाप्टर में कितने पायलेट या को पायलट मौजूद थे इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। हैलिकाप्टर की लैडिंग होते ही आस पास के गांव के लोग देखने और फोटो खिंचवाने पहुंचे। पुलिस की हिदायत के बाद वहां से भीड़ से हटाया गया। मामला नयागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में MP कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज, कमलनाथ सहित प्रदेश के कई नेता होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers