भिंड: death of farmer’s son भिंड में एक किसान को खेत की जुताई करना भारी पड़ गया। किसान के 16 साल के नाबालिग बेटे की रोटावेटर (खेत की जुताई करने बाला उपकरण) की चपेट में आने से अचानक मौत हो गई। बच्चे का शव रोटावेटर में बुरी तरह फंस गया था जिसके चीथड़े निकाले गए। यह दर्दनाक हादसा किसान पिता की आँखों के सामने हुआ। इस घटना के बाद पिता की आंखें पथरा गई वो सदमे में है।इस मामले में पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Kondagaon News: मजदूरों से भरा टाटा-ऐस वाहन पलटा, 2 गर्भवती महिलाओं सहित दर्जनों मजदूर घायल
दरअसल फूप थाना क्षेत्र के हीरालाल का पुरा में रहने वाले 17 साल का अंकित जाटव अपने पिता अशोक जाटव को खेतों पर पीने का पानी देने पहुंचा था। यहां पिता अशोक जाटव खेत पर ट्रैक्टर से रोटावेटर से जुताई कर रहे थे। अंकित पानी की बोतल लेकर पिता के पास पहुंचा तो पिता ने ट्रैक्टर को खड़ा कर लिया। तभी रोटावेटर को लिफ्टिंग की जिसे रोटावेटर की ब्लेड घूमती रही। तभी अंकित ट्रैक्टर पर रोटावेटर पर पीछे से चढ़कर पानी देने लगा, इसी समय पैर में चप्पल पहनीं हुई थी। खेत की गीली मिट्टी चप्पल में लगी होने से उसका पैर रोटावेटर से फंस गया और वो चलते हुए रोटावेटर की ब्लेड में फंस कर कट गया।
Indore News: होटल के बंद कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, एक साल पहले ही किया था प्रेम विवाह
death of farmer’s son ये घटना कुछ ही मिनटों में घटित हुई। पिता ने बेटे को फिसल कर रोटावेटर में फंसते हुए देखा तब तक अंकित के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। इस हादसे की सूचना गांव में लगी तो पूरा गांव उमड़ पड़ा और गांव में सनसनी फैल गई। हादसे के बाद सभी दुखी थे। ये सूचना फूप थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोटावेटर के अंदर से अंकित का मृत शरीर के टुकड़ों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
E-Check Gate In MP : अवैध खनिज परिवहन रोकने के…
10 hours agoझारखंड में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा : शिवराज…
15 hours ago