भिंड।Bhind News : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर ने देर रात 2 दूध डेयरियों पर फूड विभाग के साथ छापेमार कार्रवाई की है। जहां साढ़े 3 सौ क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया गया है। छापेमारी के बाद विभिन्न जगहों से नौ नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही पुलिस ने 30 किलो नकली घी भी जब्त किया है। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली और मिलावटी सामान मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
Bhind News : दरअसल, मध्यप्रदेश के भिंड जिले से कि दूध डेयरियों में मिलावट की सूचना मिली थी जिसके बाद भिंड कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए फूड विभाग के साथ मिलकर देर रात दूध की 2 डेयरियों पर छापा मारा। इसके साथ ही साढ़े 3 सौ क्विंटल मिलावटी मावा, 300 लीटर नकली दूध समेत मावा बनाने का सामान और 30 किलो नकली घी भी जब्त किया गया।
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
3 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
6 hours ago