3 killed in a massive blast in Bhind

भिंड: मकान में जोरदार ब्लास्ट के बाद लगी आग, 3 बच्चो की मौके पर ही मौत, इलाके में अफरा-तफरी

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2023 / 10:14 AM IST
,
Published Date: June 10, 2023 10:14 am IST

भिंड: यहाँ एक मकान में विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना गोरमी थाना इलाके की बताई जा रही है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। (3 killed in a massive blast in Bhind) चपेट में बच्चे और दंपती आ गए। घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का निधन, स्टेज में डांस करते वक्त ही थम गई सांसें

नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक, चारों राज्यों के अधिकारी होंगे शामिल

पुलिस ने बताया कि कार्तिक (4) पिता अरविंद, भावना (6) पिता अरविंद और परी (5) पिता नंदू की मौत हो गई। अखिलेश पिता (50) रुस्तम और उसकी पत्नी विमला (45) घायल हैं। पुलिस मौके पर है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। (3 killed in a massive blast in Bhind) विस्फोट इतना तेज था कि घर की पूरी छत उड़ गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers