The groom fell from his horse in his own baraat: बैतूल। शादी विवाह के सीजन में बैंड बाजा और बराती फूल मूड में नजर आते रहे हैं, लेकिन बैतुल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां बरातियों के साथ-साथ जिस घोड़े पर दूल्हा सवार था वो घोड़ा भी फूल मूड में आ गया। फिर जो हुआ वो आप खुद ही अपनी आंखों से देख लीजिए।
दरअसल बैतूल के मुलताई तहसील के ग्राम टेमझिरा में एक बारात आई थी। घोड़े पर सवार दूल्हे के सामने बैंड बाजों पर बाराती भी ठुमके लगा रहे थे। इसी बीच घोड़े वाले ने अपने घोड़े के हुनर का भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर तक तो घोड़ा नाचता रहा पर एक समय ऐसा आया कि घोड़ा ने दो पैरों पर खड़ा होना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था दूल्हे की शामत आनी थी सो आ गयी।
The groom fell from his horse in his own baraat: घोड़े ने ऐसी जम्प लगाई की दूल्हा नीचे और घोड़ा दूल्हे के ऊपर, और बारात में हड़कम्प, बताया जा रहा है कि, इस घटना में दूल्हे को हल्की चोटें भी आई। अब जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उन दूल्हों में दहशत देखी जा रही है जिनकी बारात घोड़े पर निकलने वाली है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
7 hours ago