बैतूल। जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में स्थित डैमों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर डेम प्रबंधन द्वारा डैम के कुछ गेट खोल कर पानी रिलीज किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से होने वाली अनहोनी घटना से बचा जा सके।
बैतूल जिले के आठनेर में स्थित पारसडोह डेम का जल स्तर बढ़ने की वजह से डेम के 2 गेट 0.30 से लेकर 0.60 मीटर तक खोले गए हैं, जिससे 72.82 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। इस डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। वहीं, सारनी क्षेत्र में स्थित जिले के सबसे बड़े जलाशय सतपुड़ा का एक गेट दो फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सतपुड़ा जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की वजह से नर्मदा नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल जिले में अभी भी बारिश 48 घंटे तक लगातार होने की संभावना जताई जा रही है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
4 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
11 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
12 hours ago