Tantrik Conversation with Dayan Video: Tantrik Conversation with Dayan Video: दिवाली से पहले तांत्रिक का डायन से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल! 15 दिन से रोते हुए भटक रही थी गांव में

Tantrik Conversation with Dayan Video: दिवाली से पहले तांत्रिक का डायन से बातीचीत का वीडियो हुआ वायरल! 15 दिन से रोते हुए भटक रही थी गांव में

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 02:50 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 02:54 PM IST

This browser does not support the video element.

बैतूल: Tantrik Conversation with Dayan Video कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, जिसे आधुनिक और सोशल मीडिया का युग कहा जाता है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो तंत्र-मंत्र और जादू टोना जैसी चीजों पर विश्वास रखते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इन सब चीजों में पड़कर कुछ लोग अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां तांत्रिक ने डायन से लाइव बातचीत की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Premi Premika Ka Video: पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े युवक ने महिला के साथ किया ऐसा काम, इधर लोग बनाते रहे वीडियो, अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

Tantrik Conversation with Dayan Video मिली जानकारी के अनुसार मामला बैतूल जिले के बाजारढाना गांव का है, जहां पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को किसी के रोने की आवाज सुनाई देती थी। परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध तांत्रिक से बात की तो उन्होंने बताया कि डायन को किसी शख्स के शरीर में प्रवेश करवाना पड़ेगा और उससे बातचीत करनी पड़ेगी। वहीं, इस दौरान कई ग्रामीणों ने डायन को देखने का भी दावा किया है।

Read More: CG News: साय सरकार का तगड़ा प्रबंधन, दूसरे राज्यों में हो रही तारीफ, केंद्रीय मंत्रियों ने भी थपथपाई पीठ

वहीं, तांत्रिक के बताए अनुसार ग्रामीणों ने एक युवक को तैयार किया जिसके शरीर में डायन को प्रवेश कराया गया, जिसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया गया। फिर तांत्रिक ने अनुष्ठान शुरू किया और इसके बाद उससे बातचीत की। कथित डायन से बातचीत करते हुए तांत्रिक उसका नाम पता पूछते नजर आ रहा है। वहीं, इस तांत्रिक क्रिया के बाद ग्रामीणों का दावा है कि डायन उनके गांव से चली गई है।

Read More: DA Hike Latest Order: धनतेरस पर सरकारी कर्मचारी हुए मालामाल, डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी, दिवाली से पहले सरकार ने भर दी झोली

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो