Snake sitting on Shivling in Shiva temple in Nimpani village

Betul News: श्रावण मास में शिवलिंग पर दिखा अद्भुत नजारा, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Snake sitting on Shivling in Shiva temple in Nimpani village श्रावण मास में शिवलिंग पर दिखा अद्भुत नजारा, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 01:44 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 1:40 pm IST

बैतुल। कहा जाता है की सावन के महीने में भोले नाथ अपने भक्तो को दर्शन देने किसी भी रूप में पहुंच जाते है। ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी गांव के शिव मंदिर में देखने को मिला, जहां शिवलिंग पर एक सांप देर शाम से देर शाम से अल सुबह तक बैठा नजर आया।

READ MORE: पूर्व सांसद के बाद राज्यमंत्री के वाहन पर हमला, अज्ञात लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़ 

मंदिर में शिवलिंग पर सांप को बैठा देख एक-एक कर ग्रामीणों की भीड़ मंदिर में एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मान कर पूजा अर्चना की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मंदिर में आरती करने के बाद ग्रामीण अपने अपने घर चले गए।

READ MORE: ‘पहिली पइसा दे तब उतरहूं..’ खपरैल की छत पर चढ़ी 4 साल की मासूम बच्ची, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण मंदिर के पास घूमते हुए पहुंचे तो मंदिर में सांप जाता हुआ दिखाई दिया। यह सांप शिवलिंग की ओर जा रहा था। देखते-देखते सांप शिवलिंग पर जाकर बैठ गया, जिसकी सूचना तेजी से गांव में फैली। ग्रामीण एकत्रित हो गए और मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। ग्रामीण ने सांप को दूध पिलाया। यह सांप बुधवार रात्रि भर मंदिर में ही रहा और आज गुरुवार सुबह मंदिर से निकल कर खेतों की ओर चला गया। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers