बैतुल। कहा जाता है की सावन के महीने में भोले नाथ अपने भक्तो को दर्शन देने किसी भी रूप में पहुंच जाते है। ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी गांव के शिव मंदिर में देखने को मिला, जहां शिवलिंग पर एक सांप देर शाम से देर शाम से अल सुबह तक बैठा नजर आया।
मंदिर में शिवलिंग पर सांप को बैठा देख एक-एक कर ग्रामीणों की भीड़ मंदिर में एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मान कर पूजा अर्चना की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मंदिर में आरती करने के बाद ग्रामीण अपने अपने घर चले गए।
कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण मंदिर के पास घूमते हुए पहुंचे तो मंदिर में सांप जाता हुआ दिखाई दिया। यह सांप शिवलिंग की ओर जा रहा था। देखते-देखते सांप शिवलिंग पर जाकर बैठ गया, जिसकी सूचना तेजी से गांव में फैली। ग्रामीण एकत्रित हो गए और मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। ग्रामीण ने सांप को दूध पिलाया। यह सांप बुधवार रात्रि भर मंदिर में ही रहा और आज गुरुवार सुबह मंदिर से निकल कर खेतों की ओर चला गया। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
19 mins agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
3 hours ago