Reported By: Nand Kishore Pawar
, Modified Date: March 3, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : March 3, 2024/8:45 pm ISTCave of Chhota Mahadev Bhopali : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली की पहाड़ियों में आई दरारों के कारण इस शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु गुफा मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गुफा मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर एलईडी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे।
इसके साथ ही कालाबाबा पहुंच मार्ग को बेरिकेट लगाकर बंद किया जाएगा। वही प्रशासन ने पहाड़ी पर आई दरारों के कारण आमला से भोपाली आने वाले पहाड़ी के रास्ते को भी बंद करने का निर्णय लिया है। शिखर मंदिर में दुकानें लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। शिखर मंदिर तक वाहन नहीं ले जा सकेंगे। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी ने भोपाली मेल को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए है।
एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भोपाली मेले का आयोजन किया जाएगा। छोटा महादेव भोपाली की पहाड़ियों में आई दरार के कारण इस बार गुफा मंदिर में जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही पहाड़ी पर चढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मेले में सुरक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेगी।