No action against the young man who raped a disabled girl for 12 years

Betul news: दिव्यांग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मिटाई हवस, 12 साल बाद शादी से मुकरा युवक, फिर जो हुआ..

दिव्यांग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मिटाई हवस, 12 साल बाद शादी से मुकरा युवक No action against the young man who raped a disabled girl for 12 years

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 01:08 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 1:04 pm IST

बैतूल। जिले में एक दिव्यांग युवती के साथ शादी का झांसा देकर 12 वर्षो शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा पूर्व में पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करते हुए समझोता कर पीड़िता को आरोपी के साथ भेज दिया गया। युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का पता चलते ही पीड़िता आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर महिला थाने पहुंची। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए यौन शौषण की शिकायत  महिला थाने पहुंचकर की है और दोषी  युवक के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है, वहीं डीएसपी ने दिव्यांग युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376 और विकलांग अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है।

Read More: संदिग्ध अवस्था में मिली हफ्तेभर से लापता युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी 

12 साल तक युवती का किया शारीरिक शोषण

पीड़िता का कहना है कि गांव का एक लड़का है जिसने मुझे मीठी-मीठी बातों में फसाया और शादी का झांसा दिया था। इतने सालों तक मुझे झूठा दिलासा देते रहा। मैंने उनसे कहा था कि मैं ऐसी लड़की नहीं हूं फिर भी उन्होंने मुझे झूठा दिलासा दिलाया और अब कहने लगे कि मेरे मम्मी पापा मना कर रहे है। मैंने उनसे कहा कि आप मम्मी पापा को पूछ कर मेरे पास नहीं आए थे। मैंने उनसे कहा था कि अगर आपके मम्मी पापा मना कर रहे हैं तो आप मेरे घर आकर घर जवाई जैसे रह जाओ तो उसने मुझे मना कर दिया। मुझे अभी पता चला कि वह शादी कर रहा है। मुझे यह मंजूर नहीं था कि वह दो बीवियों को एक साथ रखें, उसके बाद मैंने मेरी बुआ को फोन किया कि मैं यहां पर नहीं रहती हूं और यह दूसरी शादी कर रहा है और यह मान भी नहीं रहा है। मुझे वहां पर एक अकेले घर में रख दिया था और वह इधर-उधर आते जाते रहता था। 10 – 11 वर्षों से वह मेरे साथ शारीरिक शोषण कर रहा थ।

Read More: मुड़ा नाला हत्याकांड : 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हत्यारे तो दूर शवों की भी नहीं हुई पहचान

पुलिस ने आरोपी पर नहीं की शिकायत दर्ज

पीड़िता ने बताया की इस मामले की शिकायत पहले शाहपुर थाने में की थी, लेकिन उन्होंने मुझे समझा-बुझाकर लड़के के साथ भेजा दिया था। समझौता करने से कुछ नहीं हुआ तो मैं फिर जहां की वहीं रह गई। अब वह शादी कर रहा है मैं चाहती हूं कि उसे सजा मिले। मैं यहां पर महिला थाने में शिकायत करने आई तो ये लोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा मुझे कहने लगे कि 11 साल तक क्या कर रही थी शादी क्यों नही की। पीड़िता की बुआ का कहना है की वो लड़का बीती 8 तारीख को घर पर आया था उसने मेरी भतीजी से कहा की उससे से शादी करूंगा और घर पर जाकर अपना मोबाइल बंद कर लिया, उसके बाद मेरी भतीजी ने पुलिस में जाकर शिकायत की थी की उसके साथ ऐसा हो रहा है। ये पड़ोस के भैया को लेकर थाने गई तो उसके सामने पुलिस वालो ने लड़के के सामने उससे से कोई बात नहीं की ओर अकेले में उससे बात की और एक आवेदन जैसा लाकर उससे साइन करवा लिया और कहने लगे की अब वो तुमसे शादी करके अच्छे से रखेगा। पुलिस ने लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

Read More: ऑपरेशन थियेटर में महिला के साथ डॉक्टर ने की ऐसी हरकत, पीड़िता की आपबीती सुनकर रह जाएंगे दंग 

DSP ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश

मामले को लेकर डीएसपी पल्ले भी गवर्नर बतलाया कि यह शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला है पीड़िता 12 साल से युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।आरोपी इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रीता 80% दिव्यांग है चलने में असमर्थ है। इस मामले में अभी एफ आई आर हो रही है। धारा 376 और विकलांग अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शाहपुर थाना को निर्देशित कर दिया है और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें