Lover attacked room partner when girlfriend was not found in the room
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके रूम पहुंचा हुआ था। जब प्रेमिका कमरे में नहीं मिली तो उसने उसकी रूम पार्टनर पर हमला कर दिया। फिलहाल युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदशेखर वार्ड की है, जहां एक सनकी आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके रूम गया, लेकिन उसकी प्रेमिका उसे वहीं नहीं मिली। इस दौरान प्रेमी ने उसकी रूम पार्टनर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शख्स ने ऐसा क्यों किया ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें