बैतूल। Betul Accident Latest News : मध्यप्रदेश के बैतूल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 12 मजदूर घायल हो गए हैं। बता दें कि 9 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 17 लोग सवार थे। ये हादसा बैतूल परासिया रोड पर हुआ है। जानकारी अनुसार, सभी मजदूर दिवाली मनाने कन्याकुमारी में बैतूल लौट रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जवान पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा।
मिनी ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हुई है। इस भीषण हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि बाइक सवार बैतूल से चुरनी गांव जा रहे थे। ये पूरी घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भरकावाड़ी की है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
Follow us on your favorite platform: