सलकनपुर बिजासन माता के चरणों में ज्ञापन देने स्वास्थ्य कर्मचारी हुए रवाना

MP News : अब भगवान ही सहारा! नहीं सुनी प्रशासन ने तो सलकनपुर वाली माता को देने जाएंगे ज्ञापन

नहीं सुनी प्रशासन ने तो सलकनपुर वाली माता को देने जाएंगे ज्ञापन Health workers left to give memorandum at the feet of Salkanpur Bijasan Mata

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 12:04 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 12:03 pm IST

Health workers left to give memorandum at the feet of Salkanpur Bijasan Mata: बैतूल। जिला मुख्यालय पर बीते 8 मई से अपनी 12 सूत्रीय मांगे को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगो पर अब तक शासन की ओर से पूरी करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। इससे नाखुश स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक दल सलकनपुर बिजासनी माता को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपने के लिए बैतूल से एक बस के जरिए रवाना हुआ है। ये दल सलकनपुर ने माता बिजास्नी के चरणों में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा।

Read More:  Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- ‘अपने ही धर्म में रहो बहन, मैं धर्मांतरण नहीं कराता’, विदेश से हिंदू बनने आई थी महिला 

कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है की वे लोग बीते 8 तारीख से अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार और शासन से अनुरोध कर रहे है, लेकिन अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई है। इसलिए आज वे सलकनपुर में माता बिजासनी के दरबार में वे सभी ज्ञापन और चुनरी लेकर के चरणों मे ले जाकर समर्पित करेंगे। माता से प्राथना करेंगे कि शासन को सद्बुद्धि दे कि हमारी 12 सूत्रीय मांगे वे जल्द से जल्द पूरी करे। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers