Health workers left to give memorandum at the feet of Salkanpur Bijasan Mata: बैतूल। जिला मुख्यालय पर बीते 8 मई से अपनी 12 सूत्रीय मांगे को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगो पर अब तक शासन की ओर से पूरी करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। इससे नाखुश स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक दल सलकनपुर बिजासनी माता को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपने के लिए बैतूल से एक बस के जरिए रवाना हुआ है। ये दल सलकनपुर ने माता बिजास्नी के चरणों में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा।
कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है की वे लोग बीते 8 तारीख से अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार और शासन से अनुरोध कर रहे है, लेकिन अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई है। इसलिए आज वे सलकनपुर में माता बिजासनी के दरबार में वे सभी ज्ञापन और चुनरी लेकर के चरणों मे ले जाकर समर्पित करेंगे। माता से प्राथना करेंगे कि शासन को सद्बुद्धि दे कि हमारी 12 सूत्रीय मांगे वे जल्द से जल्द पूरी करे। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Morena News : दो पक्षों में विवाद | गाड़ी खड़ी…
10 mins ago