Betul Yuvak Pitai Video
बैतूल। Betul Yuvak Pitai Video : मध्यप्रदेश के बैतूल से एक वीडियो सामने आया है। जहां मुलताई थाने में युवक की जमकर पिटाई की गई है। युवक के खिड़की से हाथ बांधकर लटकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि पुलिस युवक को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में थाने लाई थी। युवक को 18 सितंबर की रात थाने में लाया गया था। युवक ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दिया है।