Betul News: धर्मांतरण को लेकर फिर मचा बवाल, ग्रामीणों ने युवकों की जमकर की धुनाई, हिंदू संगठन सहित सैंकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव |

Betul News: धर्मांतरण को लेकर फिर मचा बवाल, ग्रामीणों ने युवकों की जमकर की धुनाई, हिंदू संगठन सहित सैंकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव

Betul News: धर्मांतरण को लेकर फिर मचा बवाल, ग्रामीणों ने युवकों की जमकर की धुनाई, हिंदू संगठन सहित सैंकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव

Edited By :   |  

Reported By: Nand Kishor Pawar

Modified Date: December 31, 2023 / 02:13 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 2:13 pm IST

बैतूल।Betul News:  बैतूल जिले में धर्मांतरण करने को लेकर बीती रात जमकर बबाल हुआ गुस्साए ग्रामीणों ने धर्मांतरण करने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना एमपी बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गांव की है। ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात को गांव में मिशनरी संस्था से जुड़े पांच लोग एक घर में बैठ कर घर के लोगों को धर्मांतरीत करने का काम कर रहे थे। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को लगने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन पांच लोगों के पास धर्मांतरण के लिए उपयोग की जा रहे कुछ साहित्य को उन लोगों से छुड़ाकर उनकी पिटाई कर दी और मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद दो युवकों को पकड़कर चिचौली थाना ले गए। वहीं तीन लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।पकड़े गए और भागे गए लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर देर रात ही चिचोली थाना परिसर में एक सैकड़ा से ज्यादा हिंदू संगठन,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए ।

Read More: Khandwa Cylinder Blast: एक ही झटके में उजड़ी मां बेटे की जिंदगी, गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आग में झुलसने हुई मौत

मामले में पुलिस ग्रामीणों द्वारा लाए गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ग्रामीणों की शिकायत पर महेश आर्य,आशीष सोनी,विनोद उर्फ पप्पू सोनी निवासी चिचौली,पप्पू विश्वकर्मा सिंगरई खापा,नरेंद्र उर्फ नंदू पारदी खेड़ी इन इन पांच लोगो के खिलाफ मध्यप्रदेश के धार्मिक स्‍वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 धारा 295A, धारा 153 A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है वहीं बाकी के बचे तीन लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दे रहे थे तरह-तरह का लालच

वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से भोले-भाले ग्रामीण लोगों को बरगलाकर लालच देकर तथा बीमारी ठीक करने के नाम पर चंगाई सभा एवं प्रार्थना करवाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने हेतु प्रेरित करने का षड्यंत्र चल रहा है। शनिवार शाम को चिचौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरापाटला के ढीमर मोहल्ले से ग्राम के कुछ जागरूक युवाओं ने पांच युवकों को पकड़ा जो लोगों को बरगला कर तथा अन्य हथकंडे अपना कर ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक लोगों ने उन्हें पकड़ कर पिटाई की। तीन लोग भाग गए, वहीं दो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। भागे गए तीन लोगों में से दो चिचौली एवं एक सिंगरई खापा निवासी है।

Read More: Bharat Nyay Yatra: ‘इस यात्रा का भी कोई लाभ नहीं मिलने वाला…’, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान 

ऐसे हुआ खुलासा

धर्मांतरण के विरोध में एक सैकड़ा से ज्यादा लोग पहुंचे चिचौली थाना बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद करनी हिंदू संगठन और स्थानीय लोग शामिल सभी लोग कठोर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय युवा सुरेंद्र करोचे का कहना है कि शाम को आकाश कहार के घर गया था जहां चार पांच लोग हाथ में किताबे लेकर घर के लोगों को कान में कुछ कह रहे थे मैंने अपने साथियों को बुलाकर उन लोगों के पास से पुस्तके ली और पुलिस प्रशासन को सूचना दी इनमे से कुछ लोग फरार हो गए।

चिरापाटला ग्राम निवासी उमेश का कहना है की लंबे समय से उनके क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर के कुछ मिशनरी और कुछ धर्मांतरित विधर्मी लोग घर-घर जाकर लोगों को धर्मांतरित करने का काम कर रहे हैं। लोगों को बरगला और बहला फुसला कर उनके धर्म के ग्रंथ बांटे जा रहे है। इस घटना को लेकर सम्पूर्ण हिंदू समाज के एक हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए है सभी इसका पुरजोर विरोध करते है। बहुत समय से धर्मांतर चल रहा है अब इसको लेकर एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है हमारा अनुरोध है कि इस मामले पर विराम लगाते अन्यथा हिंदू समाज कोई बड़ा कदम उठाएगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।

Read More: New Year Resolutions 2024: नए साल पर खुद से करें ये 3 वादे, संवर जाएगा जीवन 

Betul News: इस मामले को लेकर बैतुल SP सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गाव में कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि वहीं के निवासियों के द्वारा कुछ धर्म परिवर्तन की बात की जा रही है और कुछ लोगों को प्रलोभित किया जा रहा है। गांव के लोग दो लोगों को अपने साथ लाए थे। पुलिस ने जब जांच की तो ये पाया गया कि गावं के पांच व्यक्ति जो एक धर्म समुदाय के थे बाद में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिए था उनके द्वारा ही एक धार्मिक ग्रंथ को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इन पांच लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बाकी बचे लोगों की तलाश की जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश के धार्मिक स्वत्रंत्रता अधिनियम की धारा 5 धारा 295A, धारा 153 A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers