Attempt to kidnap girl students

Betul News : स्कूली छात्राओं के अपहरण की कोशिश.. बेहोश कर बाइक से ले जा रहे थे बदमाश, होश में आते ही गाड़ी से कूदी लड़कियां

Betul News : स्कूली छात्राओं के अपहरण की कोशिश.. बेहोश कर बाइक से ले जा रहे थे बदमाश, होश में आते ही गाड़ी से कूदी लड़कियां

Edited By :   |  

Reported By: Nand Kishore Pawar

Modified Date: October 18, 2024 / 02:57 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 2:15 pm IST

बैतूल। Attempt to kidnap girl students : बैतूल में स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण का प्रयास किये जाने की वारदात से सनसनी फैल गई है। मामला बैतूल बाज़ार थानाक्षेत्र के सोहागपुर गाँव का है जहां दो स्कूली छात्राओ पर एक अज्ञात बाइक सवार ने नशीले पाउडर का छिड़काव किया। पाउडर से छात्राएं बेसुध हो गईं और जब उन्हें होश आया तब वो बाइक पर थीं और बाइक बैतूल नागपुर फोरलेन पर दौड़ रही थी। छात्राओं ने बाइक को रोकने कहा लेकिन बाइक चालक ने उनकी बात अनसुनी कर दी जिससे छात्राओं ने घबराहट में चलती बाइक से छलांग लगा दी जिसमे वो बुरी तरह से जख्मी हो गईं।

read more : Samsung Galaxy A16 5G Price in India: सैमसंग ने लॉन्च किया A-Series का धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और Specifications 

छात्राओं के कूदने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने छात्राओं को सड़क किनारे पड़े देखा तो तत्काल नेशनल हाइवे की एम्बुलेंस का स्टाफ पहुंचा और छात्राओं को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में नाबालिग छात्राओं का इलाज जारी है और पुलिस अधिकारियों ने उनसे बात की है। छात्राओं ने जो घटना बताई उसके आधार पर बैतूल बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास ये देख जा रहा है कि कहीं कोई सीसीटीवी फुटेज मिल सके जिससे जांच में आसानी हो।

 

दो दिन पहले भी बैतूल में तीन शातिर बदमाशों ने शहर में दहशत फैलाने के मकसद से राह चलते लोगों पर चाकू से हमले किये थे जिसमें 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अब अपहरण की घटना सामने आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बैतूल जिले का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है जहां अधिकतर स्कूली छात्राएं दुर्गम सुनसान इलाकों से पैदल या सायकल से आवागमन करती हैं। इस तरह की वारदात से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के लिए छात्राओं को एक सुरक्षित वातावरण देने की चुनौती बनी हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp