Reported By: Nand Kishor Pawar
,Betul News
बैतूल। Betul News: बैतूल जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में सोमवार को आयोजित हुई संभाग स्तरीय साहित्य प्रतियोगिता में भाग लेने आई छात्राओं का विद्यालय के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कपड़े चेंज करते वीडियो रिकॉर्ड होने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर आज स्थानीय विधायक गंगा उईके एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर पहुंची और छात्राओं की सुरक्षा में हुई चूक पर प्राचार्य को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। विधायक ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं स्कूल प्रबंधन वीडियो डिलीट करने और हार्ड डिस्क को तोड़ने की बात जरूर कह रहा है। लेकिन विधायक ने पूरे मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल ,सोमवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में नर्मदा पुरम संभाग की तीन जिलों के 150 छात्र छात्राएं संभाग स्तरीय साहित्य प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम के ड्रामा में भाग लेने के लिए विद्यालय के एक रूम में छात्राओं ने कपड़े चेंज किए थे। लेकिन जैसे ही छात्राओं की नजर कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई तो छात्राओं ने आपत्ति जताते हुए अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। छात्रों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में रिकॉर्ड हुए वीडियो को डिलीट कर दिया। इतने पर भी छात्राएं नहीं मानी और वीडियो रिकवर होने की आपत्ति दर्ज करवाई।तब मौजूद जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों ने हार्ड डिस्क डिस्पोज करवा दी।
Betul News: स्कूल प्रबंधन अब सफाई देते फिर रहा है कि छात्राओं की आपत्ति के बाद वीडियो और हार्ड डिस्क डिस्पोज कर दी गई थी, लेकिन सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि संभाग स्तरीय इस आयोजन में इतनी बड़ी खामी होने के बावजूद अधिकारियों ने इसकी जांच ना करवाते हुए पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया है। इस पूरे मामले की भनक लगते हैं स्थानीय विधायक गंगा उईके विद्यालय पहुंची और पूरे मामले पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए प्राचार्य को फटकार लगाते हुए हार्ड डिस्क तोड़ने को कानूनी अपराध बता कर जांच करवाने की बात कही है। विधायक ने यहां तक कहा कि पूरे मामले की जांच के दौरान उनका प्रतिनिधि साथ होगा और निष्पक्ष तौर पर जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करवाई जाएगी। इस तरह विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।