Bet of victory or defeat on Chhindwara seat : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब इंतजार है तो सिर्फ मतगणना का। कई सीटों पर दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। तो वहीं इस बार छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ और बीजेपी की ओर बंटी साहू का कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। पूरे राज्य की नजर छिंदवाड़ा सीट पर है। इतना ही नहीं अब तो इस सीट पर लाखों रूपए की शर्त तक लगने लगी है। दोनों ही नेताओं के बीच हार-जीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Bet of victory or defeat on Chhindwara seat : छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपये की शर्त लगाई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस लेटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है और इस पर रसीद भी चस्पा की गई है, जिस पर कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर जो शर्त लगाई गई है उसका जिक्र है।
बता दें कि, मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार जीत की शर्त का मैटर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि, यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे।
Follow us on your favorite platform: