Mausam Ki Jankari : मानसून विदाई से पहले फिर बरसेंगे मेघ.. कुछ जिलों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, जानें आपके शहर का हाल

MP Weather Update : प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदा-बांदी के आसार हैं।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 07:18 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 07:18 AM IST

भोपाल। Mausam Ki Jankari : मानसून की विदाई से पहले मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का असर देखा गया। हालांकि ये बारिश का अंतिम दौर था। वहीं आज के मौसम की बात करें तो प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदा-बांदी के आसार हैं। इसके अलावा कई जिलों में तेज धूप भी खिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसूनी एक्टिव थमता नजर आ रहा है। तेज बारिश में कमी आएगी। अरब सागर से आने वाली हवाओं में नमी जरूर दिखाई दे रही है। इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा सकते हैं। अब दिन में तापमान बढ़ सकता है।

read more : Israel Strikes on Houthi : विरोधी देशों पर इजरायल का कहर.. अब इस देश पर कर दिया हमला, साथ ही ईरान को दे दी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, पांढुर्णा, झाबुआ, छिंदवाड़ा, रतलाम, सिवनी, धार, नरसिंहपुर, बड़वानी, रायसेन, उज्जैन, सागर, इंदौर, राजगढ़, खरगोन, शाजापुर, बुरहानपुर, सीहोर, खंडवा, हरदा और देवास में गरज-चमक से साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शिवपुरी, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई शहरों में तेज धूप खिलेगी।

29 सितंबर को बैतूल में 0.4 मिमी, शिवपूरी में 24 मिमी, धार में 0.6 मिमी, रतलाम में 21 मिमी, इंदौर में 0.7 मिमी, ग्वालियर में 3 मिमी, खजुराहो और उज्जैन में 2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में चक्रवात बना हुई है। एक ट्रफ लाइन अरब सागर में बनती दिखाई दे रही है। यह ट्रफ लाइन बिहार तक जा रही है। इसके मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजरने के आसार हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो