Water level of Narmada river increased: बड़वानी। मध्य प्रदेश में मानसून की बाढ़ ने इस साल अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। प्रदेशवासियों का बाढ़ से बेहद ही बुरा हाल हो गया है। साथ ही नदियों का जलस्तर भी बढ़ते जा रहा है। बड़वानी जिले के राजघाट पर नर्मदा नदी खतरे के स्तर 123.500 मीटर को पार कर 124.360 मीटर के स्तर पर बह रही है। आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। खतरे के निशान से करीब डेढ़ फीट ऊपर बह रही नर्मदा नदी तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं।
एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि हालांकि राजघाट पर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन इलाका पहले ही खाली करा लिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। वहीं जिले के पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी सक्रिय हो गया है।
Read more: गुरुवार को करें विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बरसेगा धन और कट जाएंगे सारे पाप
Water level of Narmada river increased: राजघाट में डूब का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। 127 मीटर पर पुराना पुल डूबता है। जबकि 129 मीटर पर राजघाट टापू बनता है। बीते चार-पांच वर्षों की तुलना इस बार राजघाट में नर्मदा का बेकवाटर जुलाई के प्रथम पखवाड़े में ही खतरे के निशान पर पहुंच गया है।
Madhya Pradesh | River Narmada crosses the danger level of 123.500 metres and flows at the level of 124.360 metres at Rajghat in Barwani. The adjacent areas have been vacated.
SDM Ghanshyam Dhangar says that though the river is flowing above danger level at Rajghat, the area… pic.twitter.com/QevPsb46k6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 13, 2023
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
6 hours ago