Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,बड़वानी: सरकार ने जिनके हाथों प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी है वही रेप जैसा घिनौना अपराध करने लगे तो आप समझ ही सकते हैं कि जनता कितनी सुरक्षित होगी। जी हां बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में तैनात डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खराड़ी को बड़वानी पुलिस ने शुक्रवार देर रात राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही उनका तबादला बड़ावनी से उज्जैन किया गया था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खराड़ी के खिलाफ चार दिन पहले एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता भी सरकारी कर्मचारी है। पीड़िता का आरोप है कि एसडीएम रहते हुए अभयसिंह खराड़ी ने कई बार उसका रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अभयसिंह और उनकी पत्नी के बीच भी संबंध ठीक नहीं थे और अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे। आखिरकार दोनों का मामला कोर्ट तक पहुंचा और अब वो अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देते हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभयसिंह की पत्नी को शक हो गया था कि उनके पति का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा है, जिसके बाद पीड़िता के साथ विवाद भी हुआ था। वहीं, आगे जाकर अभय सिंह की पत्नी ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता परेशान हो गई थी, लेकिन अभयसिंह ने मामला खत्म करने का आश्वासन दिया। बताया गया कि इस दौरान पीड़िता अभयसिंह के पास पीएससी की कोचिंग कर रही थी, जिसकी आड़ में उसने कई बार शोषण किया।
वहीं, उज्जैन जाने के बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और इसके चलते महिला की शादी में भी बाधा उत्पन्न हुई। डॉक्टर खरारी महिला का जहां भी रिश्ता तय होता था, यह कहते हुए तुड़वा देता था कि वह उसकी पत्नी है। महिला की शिकायत के अनुसार डॉक्टर खरारी उसे बेहोश कर सिंदूर भरकर फोटो भी खींच लिया था, ताकि वह यह सिद्ध करें कि वह उसकी पत्नी है। वह फोन पर उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर खराब कर देने और उसका अपहरण कर लेने की धमकी भी देता था। उसका यह कहना था कि यदि वह उसकी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती।