The special things of Gandhiji's life are no less than the mantra of success.
भोपाल। Mahatma Gandhi Jayanti 2022: गांधी जयंती पर राजधानी भोपाल में आज तीन बड़े कार्यक्रम होंगे। राजधानी के लाल परेड मैदान पर रविवार सुबह शासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जाएगा। नीलम पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भी शराब एवं नशामुक्ति अभियान का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा मिन्टो हालस्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष गांधी जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे से लालपरेड मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात परिवर्तित मार्गों से गुजरेगा।
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: बता दे कि इन कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। डीबी सिटी तिराहे से कंट्रोल रूम की ओर जाने वाले वाहन मैदा मिल, सुभाष नगर से होते हुए पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे। रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा पीएचक्यू, लिली टॉकीज की ओर जा सकेंगे। रॉयल मार्केट से सोमवारा कर्फ्यू वाली माता मंदिर की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यहां से एलबीएस अस्पताल, तीन मोहरा का रास्ता चालू रहेगा।