Last Rites of Soldier Rajesh Yadav Today: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा के रहने वाले आर्मी के जवान राजेश यादव पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के अर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Last Rites of Soldier Rajesh Yadav Today: फिलहाल उनकी पोस्टिंग लेह में थी, जहां आंतकी हमले में उन्हें गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होने अंतिम सांस ली। बता दें पुछ में 21 दिसंबर को आतंकी से मुठभेड़ के दौरान वे घायल हुए थे। जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम क्वायला पहुंचेगा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Shivraj Left For Goa Tour With Family: पूर्व सीएम शिवराज का वैकेशन मोड ऑन, परिवार सहित Goa हुए रवाना
ये भी पढ़ें- Bhopal BRTS Corridor Will be Removed: नए साल में BRTS मुक्त होगा भोपाल, 4 प्लान बनकर तैयार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
10 hours agoCM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
11 hours ago