बालाघाट: एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सलियों को काबू करने में जुटी हुई हैं तो इस तर्ज पर पडोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियानों को अंजाम दिया जा रहा हैं। एमपी पुलिस को इसी ऑपरेशन के तहत आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। (Encounter between police and Naxalites in Balaghat district) पुलिस एक मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल की हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली उकास सोहन को मार गिराया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि हट्टा थाना अंतर्गत कोठियाटोला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक की पहचान उकास सोहन के रूप में हुई है। वह बस्तर बीजापुर का रहने वाला था। इलाके में ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर करीब नक्सली मौजूद थे जिसके बाद दोनों तरफ से जोरदार क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में बाकी नक्सली भाग निकलने में कामयाब हुए जबकि मौके के तलाशी पर नक्सली उकास उर्फ़ सोहन का साहव बरामद किया गया। (Encounter between police and Naxalites in Balaghat district) हैरानी वाली बात हैं कि उसके पास से पुलिस ने केनवुड का वायरलेस का सेट बरामद किया हैं। बताया जा रहा हैं कि यह वायरलेस काफी महंगा होता हैं ऐसे में यह नक्सलियों के पास कैसे पहुँच यह बड़ा सवाल है। बहरहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच और फरार नक्सलियों के तलाश में जुट गई हैं।