Balaghat Lok Sabha Election 2024 : बालाघाट। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी अभियान तेज कर दी है। वहीं दूसरी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में सांसदों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम IBC24 के खास कार्यक्रम ‘माहौल टाइट है’ के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में पहुंचे है। जहां जानेंगे कि जनता की आंधी किस ओर चल रही है। पिछले पांच लोकसभा चुनाव से इस सीट पर लगातार भाजपा का कब्जा है।
बालाघाट सिवनी संसदीय लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जहां महिला फैक्टर का जादू जलाकर भारती पारधी को मौदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने भारती पारधी के खिलाफ सम्राट सिंह सरस्वार को टिकट दिया है। जैसे-जैसे बालाघाट में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है, भाजपा और कांग्रेस दोनों मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए अपने अभियान के प्रयास तेज कर रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र का भविष्य अधर में लटके होने के साथ, 19 अप्रैल बालाघाट के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने का वादा करता है
बालाघाट लोकसभा सीट पर बालाघाट जिले की 6 विधानसभा और सिवनी की 2 विधानसभा सीटें शामिल हैं। यह लोकसभा क्षेत्र संभवत देश में पहला ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां महिलाओं का अनुपात पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। इस संसीदय क्षेत्र में जहां पुरुष मतदाता 929434 हैं, तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 941821 हैं। इस तरह लिंगानुपात की बात करें तो 1000 पुरुषों में 1014 महिलाओं का औसतन अनुपात है।
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1767725 मतदाता थे। उस चुनाव में BJP प्रत्याशी डॉ. ढाल सिंह बिसेन को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 696102 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में डॉ. ढाल सिंह बिसेन को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 39.38 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 50.71 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर INC प्रत्याशी मधु भगत दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 454036 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 25.68 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 33.08 प्रतिशत वोट मिले थे। इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 242066 रहा था।