बालाघाट। एसटीएफ जबलपुर और वनविभाग की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए ग्राम मंगेझरी से दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी बालाघाट जिले के निवासी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले अधिकारियों ने पेंगोलिन का 7 लाख 50 हजार में सौदा किया फिर खरीददार बनकर मौके पर पहुंचे। आरोपियों के कब्जे से एक जीवित लगभग 25 किलो का वयस्क पेगोलिन बरामद किया गया है।
दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन की तस्करी से जुड़े मामले, जिले से अक्सर सामने आते रहे है, जिसके शल्क की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खासी है, जिसके चलते इसकी तस्करी भी होने लगी है। वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगेझरी में दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगीलिन को बेचने की फिराक में पकड़ाये गये। आरोपियों के बारे में जबलपुर की एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद जबलपुर की एसटीएफ की टीम ने आरोपियों से ग्राहक बनकर 7 लाख 50 हजार में पेंगोलीन का सौदा किया।
सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम वारासिवनी पहुंची और वन अमले की मदद से टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। वन अधिकारी की मानें तो आरोपी बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पकड़ाये गये चार आरोपियों के अन्य दो साथी फरार है, वहीं इससे जुड़े कुछ और लोगों की जानकारी भी सामने आई है, जिस पर टीम जांच कर रही है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh : बसों पर अटैक.. MP…
6 hours agoGwalior News : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने…
7 hours ago