बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन |

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

:   Modified Date:  September 14, 2024 / 01:15 AM IST, Published Date : September 14, 2024/1:15 am IST

भोपाल, 13 सितंबर (भाषा) बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी राहुल कुमार लोढ़ा को यहां राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का अधीक्षक बनाये जाने के बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

लोढ़ा को मंगलवार आधी रात को रतलाम के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया था। उससे पहले उन्होंने शनिवार को रतलाम जिले के मोचीपुर इलाके में गणेश जुलूस पर कथित पथराव के बारे में दक्षिणपंथी संगठनों की शिकायत की तथ्यों की जांच पड़ताल की थी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को भोपाल जीआरपी कार्यालय में एकत्र हुए। उम्मीद थी कि लोढ़ा कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोढ़ा नहीं आए।

बजरंग दल के नेता दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि लोढ़ा ने रतलाम में गणेश जुलूस पर ‘हमले’ के बारे में सरकार को गलत जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘…उनके कृत्यों के लिए उन्हें रतलाम से हटाकर भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें आज एसपी रेलवे के रूप में कार्यभार संभालना था। इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और काले झंडे लेकर यहां आए।’

भाषा

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)