Kharab fasal ka paisa degi sarkaar: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की खड़ी फसलों को बर्वाद कर दिया है। लगातार हवा के साथ हो रही तेज बारिश से प्रदेश के किसानों के माथे की सिकन बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी बीच सरकार ने किसानों को निश्चिंत रहने की बात कही है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फसल को हुए नुकसान को लेकर आधिकारियों को साथ बैठक की और सर्वे कर अधिकारियों को निर्देश दिए है।
Kharab fasal ka paisa degi sarkaar: बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ खड़ी है। सर्वे में लापरवाही ना हो,पूरी ईमानदारी से सर्वे किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें। इस सर्वे में रिवेन्यू, कृषि और पंचायत विकास के अमले को भी एक साथ शामिल करने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगा दिया जाएगा और सर्वे होने के बाद किसी किसान की आपत्ति आती है तो उसका भी निराकरण किया जाए।
Kharab fasal ka paisa degi sarkaar: बैठक में सीएम ने कहा कि पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ, संवेदना के साथ BJP की सरकार किसानों के साथ है। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। इसके अलावा पशु हानि की भी सूचना आई है। पशु हानि के भी नुकसान की भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी। फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक हो जाएगा जिसके बाद प्रदेश के किसानों को नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- अमृतपाल के AKF के सीक्रेट अड्डे का हुआ खुलासा! सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग के साथ गुरूद्वारे में करता था ये काम
ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देगी सरकार! सैलेरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी, अकाउंट में आएगा इतना पैसा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
2 hours ago