भोपाल: Nag Panchami आज सावन का सातवा सोमवार और आज सोमवार के दिन नाग पंचमी भी है यानी की आज मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ नाग देवता की भी पूजा की जाएगी। नागपंचमी हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सोमवार को मनाई जाएगी। मान्यता हैं कि आज के दिन सांपों करने से सर्प दोष का भय नहीं रहता है।
सावन माह में जहां शिव मंदिरों में भक्तों के द्वारा भगवान भोले नाथ की पूजा की जा रही है। भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगती हैं तो वहीं आज भोलेनाथ के साथ-साथ नाग देवता की भी पूजा अर्चना होगी। मान्यता है कि आज के दिन नाग देवता और भगवान शंकर की विशेष पूजा आराधना की जाती है।
गली गली नहीं होगा सांपो का प्रदर्शन
Nag Panchami बता दें कि नाग पंचमी के दिन या सावन के समय अक्सर सपेरें नागों को पकड़कर गली-गली प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सपेरों को लेकर वन विभाग ने सख्ती दिखाई है। नाग पंचमी के दिन गली-मोहल्लों में बीन बजाकर सांपों के दर्शन कराने वाली सपेरों पर पाबंदी रहेगी। सपेरों पर विशेष निगरानी की जाएगी। सपेरे सांप को लेकर गली गली प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे।
Follow us on your favorite platform: