Guna Dalit Pitai News

Guna News: नहीं रुक रहे दलितों पर अत्याचार, फिर पुलिस की वर्दी पर लगा दाग, ASI ने किया ऐसा काम

Guna Dalit Pitai News ASI ने दलित युवक के साथ पिटाई का मामला, पुलिसकर्मी पर किया गया FIR दर्ज, एसपी ने ASI को किया सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 10:20 AM IST
,
Published Date: February 25, 2024 10:19 am IST

Guna Dalit Pitai News: गुना/नीरज योगी। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ बर्बरता के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। पुलिसकर्मी की इस हरकत से एक बार फिर वर्दी दागदार हुई है। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस के पास फरियाद लेकर गए एक युवक के साथ पुलिस ASI ने इस कदर मारपीट कर दी, कि उसके शरीर पर जख्मों के निशान बन गए, बिना परमिशन के थर्ड डिग्री दे दी, फरियादी को ही पुलिस ने अपराधियों की तरह मारा पीटा

Guna Dalit Pitai News: हालांकि इसके बाद गुना एसपी का एक्शन सामने आया है। ASI के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और उसे सस्पेंड भी कर दिया गया। आपको बता दें आरोन थाना क्षेत्र के पनवाड़ी हाट में दलित व्यक्ति के साथ मारपीट मामले में गुना एसपी ने गंभीरता दिखाई है। ASI के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

Guna Dalit Pitai News: आपको बता दें गुना एसपी संजीव कुमार सिंहा के अनुसार 22 फरवरी को विजय पुत्र कालूराम अहिरवार पनवाड़ी हाट के निवासी व्यक्ति ने थाने में एक आवेदन दिया था। 16 फरवरी को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पनवाड़ी हाट में जा रहा था। तभी एएसआई भंवर सिंह राजपूत ने उसे जमकर पीटा।

Guna Dalit Pitai News: इतना ही नहीं फिर उन्हें पनवाड़ी हाट चौकी ले जाया गया। वहां भी मारपीट की गई। गुना एसपी ने बताया कि इस मामले के सामने आने पर एएसआई को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके बाद राघौगढ़ एसडीओपी ने मामले की जांच की। इसके बाद एएसआई पर धारा 323, 294, 506 भादवि एवं 3(1) (द), 3(1ध), 3(2) (व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: होली पर कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा,सैलेरी में आएगा बंपर उछाल

ये भी पढ़ें- Bhiwani Crime News: पड़ोस की लड़की से लव मैरिज करने की चुकानी पड़ी कीमत! गांव वालों ने किया दिल दहला देने वाला काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers