viral video: किसान का गिरेवान पकड़कर की अभद्रता, बिजली कंपनी के AE का वीडियो वायरल |

viral video: किसान का गिरेवान पकड़कर की अभद्रता, बिजली कंपनी के AE का वीडियो वायरल

viral video: इस तरह किसान के साथ उसकी गिरवान को पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का मतलब क्या है? हम इसकी शिकायत कलेक्टर, प्रभारी मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री सिंधिया से करेंगे

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 08:22 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 8:20 pm IST

अशोकनगर: मुंगावली के एक गांव में बिजली कंपनी के जे ई पी सी जैन का किसान की गिरेवान पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक किसान की गिरवान (कालर) पकड़कर घसीटते हुए ले जाते दिख रहा शख्स मुंगावली सर्कल में पदस्थ जे ई पीसी जैन है।

read more:  Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की कोशिश।सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर प्रबंधन को दी सूचना

अब वीडियो कितने दिन पुराना है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, यह वीडियो कुकरिया गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख किसान संगठन में भारी रोष है। किसान संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कोई बिजली चोरी का मामला था, तो उसकी जांच होनी चाहिए। इस तरह किसान के साथ उसकी गिरवान को पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का मतलब क्या है? हम इसकी शिकायत कलेक्टर, प्रभारी मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री सिंधिया से करेंगे, दोषी अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए।

read more:  मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए केबल कार परियोजना को केंद्रीय मंत्री की सैद्धांतिक मंजूरी मिली: सरनाईक

मामला चाहे कुछ भी हो पर किसान और उसका परिवार जे ई के सामने गिडगिडा रहा है, मिन्नतें कर रहा है, हाथ जोड़ रहा है, पर बिजली कंपनी के जे ई साहब का दिल नहीं पसीज रहा और बो अपने पद में चूर अन्नदाता को उसकी गिरवान पकड़कर घसीटते हुए ले जाते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं आखिर एक अधिकारी को यह अधिकार किसने दिया कि वो किसान से इस तरह का बर्ताव करे। यह सवाल उठ रहा है।

Video of AE of electricity company goes viral

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers