Husband Gives Triple Talaq to Wife on Letter

Triple Talaq on Letter: शौहर का लव लेटर समझकर मायके में रह रही बेगम ने खोली चिट्ठी, पढ़ते ही पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए ऐसा क्या लिखा था

Triple Talaq on Letter: शौहर का लव लेटर समझकर मायके में रह रही बेगम ने खोली चिट्ठी, पढ़ते ही पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए ऐसा क्या लिखा था

Edited By :   |  

Reported By: Santosh Sharma

Modified Date: July 17, 2024 / 10:28 AM IST
,
Published Date: July 17, 2024 10:26 am IST

अशोक नगर: Triple Talaq on Letter जिले में डाक से चिट्ठी भेजकर 3 तलाक देने का अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मायके में रह रही पत्नी को तलाक दे दिया है। महिला ने पत्र मिलने के 2 दिन बाद मंगलवार देर शाम देहात थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपने पति, सास, ससुर एवं देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More: CGVyapam Exam Date 2024: व्यापम ने सहायक ग्रेड 3 सहित अन्य परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, आप भी कर रहे हैं तैयारी तो फटाफट देख लें डेट

Triple Talaq on Letter मिली जानकारी के अनुसार महाना गांव निवासी शाकीर अली खान की बेटी साहिबा का निकाह बीते 26 अप्रेल 2023 को जिला शिवपुरी के कोलारस निवासी आदिल खान के साथ हुआ था। पेशे से मामूली किसान शाकिर ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज आदिल को दिया, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपए का सामान, 1.28 लाख की पल्सर बाइक, 1.55 लाख के जेवरात शामिल थे।

Read More: पहली कक्षा की बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा था स्कूल टीचर, लोगों ने लात-घूसों से जमकर की पिटाई, VIDEO Viral

साहिबा की मानें तो निकाह के बाद पहली बार ससुराल पहुंची, तब से ही उनके साथ सास-ससुर, पति और देवर दहेज की डिमांड करते हुए मारपीअ करते थे। बीते अप्रैल में साहिबा के पिता ने उन्हे दो लाख रुपए और दिए, लेकिन ससुराल वालों की पैसों की भूख कम ही नहीं हुई। बावजूद इसके वो मारपीट करते रहे।

Read More: Petrol Diesel Price Update: डीजल के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल की भी कीमत सुनकर लो एवरेज वाले छोड़ देंगे कार चलाना, ट्रांसपोर्टर्स के शुरू हुए बुरे दिन

वहीं, ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किए जाने के चलते मायके वालों ने साहिबा को महाना में ला लिया। इस बीच कई बार सुलह की कोशिश हुईं ,लेकिन आदिल खान ने सुलह करने से एकदम इंकार कर दिया और बीते 14 जुलाई को डाक के माध्यम से एक पत्र भेजकर साहिबा को एकतरफा तीन तलाक दे दिया।

Read More: Oil Tanker Capsized in Sea: बीच समुंदर में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता, तलाश जारी

आदिल खान ने साहिबा बानों को जो पत्र भेजा है उसमें दो व्यक्तियों अलीम खांन और यूनिस खान को गवाह बनाते हुए लिखा है कि उसने पहली बार 30 मई 2024, दूसरी बार 2 जून और तीसरी बार 8 जुलाई को मोबाइल पर साहिबा बानो को तीन तलाक इस्लाम के शरीयत कानून के हिसाब से दिया है और अब वह उसकी पत्नी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि निकाह के दौरान तय की गई मेहर की रकम 100786 रुपए मैं वापिस करने के लिए तैयार हूं और यह निकाह समाप्त हो चुका है।

Read More: Muharram 2024: आज धूमधाम से मनाया जा रहा है मुहर्रम, जानें इस दिन क्‍यों निकाले जाते हैं ताजिए और इसका खास महत्व

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो