मध्यप्रदेश: 'सेना का साइकिल अभियान युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा |

मध्यप्रदेश: ‘सेना का साइकिल अभियान युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा

मध्यप्रदेश: 'सेना का साइकिल अभियान युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 09:27 PM IST, Published Date : November 27, 2024/9:27 pm IST

भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया साइकिल अभियान महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भोपाल सैन्य स्टेशन पर 102 इंजीनियर रेजिमेंट द्वारा शुरू किया गया 10 दिवसीय ‘पैडलिंग फॉर प्रोग्रेस’ अभियान बुधवार को समाप्त हो गया।

सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रीतपाल सिंह ने 244वें कोर दिवस समारोह के उपलक्ष्य में साइकिलिंग टीम को हरी झंडी दिखाई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘यह असाधारण यात्रा महिलाओं को सशक्त बनाने, युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और विकसित भारत की जीवंत भावना को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के अटूट समर्पण का प्रमाण है।’

अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट अभिजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में साइकिलिंग टीम ने लगभग 600 किलोमीटर साइकिल चलाई और भारतीय सेना की पहल के बारे में जागरूकता फैलाते हुए प्रमुख और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

अभियान का समापन समारोह बुधवार को मेजर जनरल एस के श्रीवास्तव, चीफ ऑफ स्टाफ, सुदर्शन चक्र की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)