MP News : आज राजधानी में होगा आर्मी मैराथन का आयोजन, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Army Marathon in Bhopal : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे गौतम नगर भोपाल में फिट इण्डिया क्लब प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 06:17 AM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 06:17 AM IST

भोपाल। Army Marathon in Bhopal : “फिट इंडिया, रन विद इंडियन ऑर्मी” के आदर्श वाक्य के साथ भोपाल के युवा मैराथन में दौड़ेंगे। यह आयोजन भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र कोर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ऑर्मी मैराथन का उद्देश्य सेना और आमजन के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देना और इसे भोपाल में वार्षिक खेल आयोजन के रूप में स्थापित करना है। इस मैराथन का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे।

read more : Rashifal 19 January 2025 : आज इन 7 राशियों पर बरसेगी भगवान सूर्यदेव की कृपा.. नौकरी में तरक्की के प्रशस्त होंगे मार्ग, मिलेगा शुभ समाचार 

मैराथन में तीन श्रेणियाँ रखी गई हैं, जिसमें 21 किलोमीटर (हॉफ मैराथन), 10 किलोमीटर, और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। यह मैराथन भोपाल के द्रौणांचल से शुरू होकर वीआईपी रोड होते हुए द्रौणांचल पर ही समाप्त होगी। इस आयोजन में लगभग 12 हज़ार प्रतिभागी शामिल होंगे। विजेताओं को 10 लाख रुपये तक के आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1 लाख, द्वितीय स्थान को 50 हज़ार और तृतीय स्थान को 25 हज़ार रुपये प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार 10 किलोमीटर की दौड़ में 50 हज़ार, 25 हज़ार और 15 हज़ार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। पाँच किलोमीटर दौड़ के लिए 20 हज़ार, 15 हज़ार और 10 हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार निर्धारित हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से फिट इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करने के साथ यह आयोजन स्थानीय समुदायों, खेल प्रेमियों और सशस्त्र बलों के सदस्यों को एकजुट करने का प्रयास है। भोपाल में आर्मी मैराथन मुख्यालय पश्चिम एमपी सब एरिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाला यह पहला खेल आयोजन है। इसका उद्देश्य आर्मी मैराथन को खेल जगत में प्रमुख आयोजन बनाना और फिट इंडिया अभियान के साथ वार्षिक मैराथन कैलेंडर में दर्ज करना है।

 

 

आर्मी मैराथन भोपाल में कब आयोजित होगी?

आर्मी मैराथन भोपाल में भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी। यह आयोजन 2025 में होगा।

मैराथन में कौन-कौन सी श्रेणियाँ हैं?

इस मैराथन में तीन श्रेणियाँ हैं: 21 किलोमीटर (हॉफ मैराथन), 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दौड़।

विजेताओं को क्या पुरस्कार मिलेगा?

हॉफ मैराथन में 1 लाख, 50 हज़ार और 25 हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 50 हज़ार, 25 हज़ार और 15 हज़ार रुपये, और 5 किलोमीटर दौड़ के लिए 20 हज़ार, 15 हज़ार और 10 हज़ार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।

क्या इस मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है?

हां, इस मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया आयोजन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

आर्मी मैराथन भोपाल में किस स्थान से शुरू होगी?

यह मैराथन भोपाल के द्रौणांचल से शुरू होकर वीआईपी रोड होते हुए द्रौणांचल पर ही समाप्त होगी।